Last Updated: Friday, July 13, 2012, 14:42

न्यूयार्क : अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इटली के सरकारी बांड की रेटिंग कम कर दी है। एजेंसी ने यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने तथा स्पेन के बैंकों के संकट का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।
मूडीज ने कल इटली के सरकारी बांड की रेटिंग दो स्तर कम करते हुए ए3 से बीएए2 कर दी। इसके कारण यूरोपीय देश को कर्ज की लागत बढ़ जाएगी और कर्ज जुटाने के लिये स्रोत तलाशने में कठिनाई होगी। इटली के सरकारी बांड को जो रेटिंग दी गयी है, वह कबाड़ :जंक: की स्थिति से केवल दो स्तर उपर है। यूरोपीय देश आज सरकारी बांडों की नीलामी के जरिये आज 6.4 अरब डालर की राशि जुटाने वाला था, इससे ठीक पहले मूडीज ने उसकी रेटिंग कम कर दी।
इटली ने कल काफी कम ब्याज दर 7.5 अरब यूरो जुटाया। इससे यह संकेत मिलता है कि निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। हालांकि मूडीज ने बयान में कहा कि यूरो क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के समक्ष बाह्य एवं आंतरिक चुनौतियां हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 14:42