Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 15:34
मुंबई : मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की वित्तीय क्षमता रेटिंग (बीएफएसआर) को कम कर दिया है। मूडीज ने एसबीआई की पूंजी स्थिति और बिगड़ती हुई संपत्ति गुणवत्ता पर आधारित बैंक की इस रेटिंग को कम करने का फैसला किया है।
मूडीज का कहना है कि एसबीआई की रेटिंग को कम करके सी- से डी+ कर दिया गया है। मूडीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और के्रडिट अधिकारी बेट्रिश वू का कहना है कि एसबीआई की रेटिंग बैंक की पूंजी स्थिति और संपत्ति की घटती हुई गुणवत्ता के कारण घटाई गई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बढ़ोतरी होगी, लेकिन बढ़ी हुई ब्याज दरों और धीमी अर्थव्यवस्था ने हमें बैंक के बारे में नकारात्मक सोचने को मजबूर कर दिया।
बैंक के शुद्ध मुनाफे में 46 फीसदी की गिरावटमूडीज के मुताबिक एसबीआई की प्रथम श्रेणी की पूंजी ऊंची ब्याज दरों और जोखिम वाली परिसंपत्तियों के प्रभाव को सहने में सक्षम नहीं दिखाई दे रही है, ऐसे में बैंक की रेटिंग घटना तया था। गौरतलब है कि किसी भी बैंक की वित्तीय सेहत का आधार उसकी प्रथम श्रेणी की पूंजी होती है और अगर यह कमजोर हो गई तो बैंक की माली हालत कमजोर मानी जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष एसबीआई के तिमाही परिणाम लगातार कमजोर रहे हैं। जून तिमाही में बैंक के शुद्ध मुनाफे में 46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 21:04