मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटायानई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2012 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज एनालिटिक्स ने कहा है कि ‘मुश्किल’ वैश्विक परिस्थितियों, सुस्त घरेलू नीति और कमजोर मानसून के चलते इस साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने की संभावना है।

मूडीज ने कहा कि जहां इस साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने की संभावना है, 2013 में इसके 6 प्रतिशत रहने के आसार है। इससे पहले, रेटिंग एजेंसी ने 2013 में जीडीपी वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

मूडीज एनालिटिक्स के वरिष्ठ अर्थशास्त्री ग्लेन लेवाइन ने कहा कि रिजर्व बैंक या सरकार की तरफ से नीतिगत मोर्चे पर
बहुत मामूली प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है और वैश्विक अनिश्चितताओं से हमें नहीं लगता कि अर्थव्यवस्था तेजी की ओर बढ़ सकेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:52

comments powered by Disqus