मैनेजमेंट गुरू अवार्ड से सम्मानित होंगे कैप्लान

मैनेजमेंट गुरू अवार्ड से सम्मानित होंगे कैप्लान

वाशिंगटन : अमेरिका के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट गुरू राबर्ट कैप्लान को बिड़ला इस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी (बिमटेक) द्वारा द्वितीय ग्लोबल मैनेजमेंट गुरू अवार्ड (जीएमजीए) प्रदान किया जाएगा।

कई अनूठी प्रबंधन व्यवस्था शुरू करने के अगुवा रहे हावर्ड के प्रोफेसर कैप्लान 9 नवंबर को नयी दिल्ली में यह अवार्ड प्राप्त करेंगे और इस अवसर पर एक समारोह में व्याख्यान देंगे।

आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, हावर्ड बिजनेस स्कूल और कार्नेगी मेलन युनिवर्सिटी में कैप्लान के कुछ उल्लेखनीय योगदानों में ‘समय के साथ चलने वाली गतिविधि आधारित लागत’, ‘संतुलित स्कोरकार्ड’, ‘रणनीति नक्शा’ और ‘कैप्लान-नार्टन रणनीति’ शामिल है।

कैप्लान ने एक दर्जन से भी अधिक किताबें लिखी हैं। वर्ष 2011 में शुरू किए गए जीएमजीए अवार्ड के लिए विजेता के चयन की प्रक्रिया में 25 वैश्विक चिंतकों में से सर्वोत्कृष्ट चिंतक का चयन किया जाता है। (एजेंसी)


First Published: Friday, November 2, 2012, 12:40

comments powered by Disqus