मैने जीवनभर की कमाई साख गंवा दी : रजत

मैने जीवनभर की कमाई साख गंवा दी : रजत

मैने जीवनभर की कमाई साख गंवा दी : रजत न्यूयार्क: भारत में पैदा हुए गोल्डमैन सॉक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने जीवनभर में अर्जित की गई अपनी प्रतिष्ठा खो दी है। इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से माफी मांगी है।

करीब एक साल पहले भेदिया कारोबार में लिप्त होने का अभियोग लगने के बाद 63 वर्षीय गुप्ता ने कल पहली बार इस बारे में खुद अपना बयान दिए। उन्होंने अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश जेड़ रैकॉफ द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले करीब छह मिनट का बयान पढ़ा।

गुप्ता ने न्यायाधीश के समक्ष कहा कहा, ‘ माता-पिता के खोने के बाद पिछले 18 महीने मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण रहे। मैंने जीवनभर में अर्जित अपनी प्रतिष्ठा खो दी है।’

गुप्ता ने कहा, ‘ जो कुछ भी हुआ उसे लेकर मेरे मन में बड़ी पीड़ा है। मैं अपने परिवार और दोस्तों के प्रति शुक्रगुजार हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं। मैं इन्हीं विचारों के साथ आगे बढ़ने की आशा करता हूं और अपने आप को दूसरों की सेवा में समर्पित करना चाहता हूं।’

गुप्ता ने कहा कि भेदिया कारोबार के मामले में इस साल जून में जूरी द्वारा दोषी ठहराया जाना मेरे, मेरे दोस्तों और परिवार के लिए बड़ा आधातकारी था। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का प्रभाव उनके निजी, पेशेवर और वित्तीय जीवन पर पड़ना ही पड़ना है।

गुप्ता ने कहा, ‘ मुझे पहले साल सब बातें अस्वाभाविक महसूस हो रही थीं। लेकिन मुकदमें में गवाह गुजरने शुरु हुए तो मैं इस सच्चाई को स्वीकार करने लगा कि जीवन किसा ओर जा रहा है। मैं यहां कहना चाहता हूं कि मुझे बड़ा अफसोस है कि इसका हमारे परिवार, दोस्तों और मेरी प्रिय संस्थाओं पर इसका बड़ा कष्टदायक प्रभाव पड़ेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 14:11

comments powered by Disqus