मोंटेक को रुपये में जल्द स्थिरता की उम्मीद - Zee News हिंदी

मोंटेक को रुपये में जल्द स्थिरता की उम्मीद



नई दिल्ली : रुपये की कीमत में लगातार कमजोरी के बीच योजना आयोग ने मौजूदा गिरावट के लिए वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार चढ़ाव को जिम्मेदार ठहराया है और उम्मीद जताई है कि भारतीय मुद्रा शीघ्र ही स्थिर होगी।

 

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने एक न्यूज चैनल के साक्षात्कार में कहा, यह मुद्रा में भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा है और भारतीय मुद्रा बाजार पर विचार वैश्विक घटनाक्रम की रोशनी में ही करना होगा।

 

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह स्थिर होगा। इस बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 81 पैसे और टूटकर लगभग 33 माह के निचले स्तर 52.15:16 प्रति डालर पर बंद हुआ। उन्होंने मुद्रा के मुद्दे पर अटकलबाजी से बचने की बात कही।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 21:32

comments powered by Disqus