मोईली ने उद्योगपतियों पर साधा निशाना

मोईली ने उद्योगपतियों पर साधा निशाना

मोईली ने उद्योगपतियों पर साधा निशानानई दिल्ली : अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की अलोचना करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोईली ने गुरुवार को कहा कि धारणा से वास्तविकता नहीं बदलती। उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी व नारायण मूर्ति जैसी कंपनी जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को आशावादी बात करनी चाहिए।

मोईली ने एक साक्षात्कार में कहा, हम 2008 और 2010 की मंदी से निकल आए हैं। 2011-12 में हमारी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की स्थिति बहुत अच्छी थी, आप यह नहीं कह सकते कि यह अच्छा नहीं है। धारणा से बुनियादी बातें नहीं बदल जातीं।

मोईली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि नेतृत्व विहीन भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हुई है। साथ ही इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, हमने दो वैश्विक सुनामी का सामना किया यदि सकारात्मक धारणाएं आएं तो इससे निपटा जा सकता है। प्रेमजी और नारायण मूर्ति को देश की हिमायत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद की मंजूरी का इंतजार है लेकिन इसकी जिम्मेदारी संप्रग के नेतृत्व वाली सरकार पर नहीं बल्कि विपक्षी दलों पर है जो इन विधेयकों को पारित नहीं करने दे रहे।

मोईली ने कहा, जीएसटी, डीटीसी जैसे कुछ विधेयक लंबित हैं। आखिरकार इन विधेयकों को संसद को पारित करना है और संसद में विपक्ष विशेष तौर पर भाजपा का रवैया प्रतिविरोध भरा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:29

comments powered by Disqus