मोबाइल करेगी महिलाओं की सुरक्षा - Zee News हिंदी

मोबाइल करेगी महिलाओं की सुरक्षा

नई दिल्ली : देश में विशेषकर महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर मोबाइल मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी कैनवास-एम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष एप्लीकेशन लांच किया है।

 

कैनवास-एम के सीईओ जगदीश मित्रा ने बताया, ‘फाइट बैक नाम का यह एप्लीकेशन एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए महिलाओं की मदद करेगा। संकट की स्थिति में महिलाएं इस एप्लीकेशन के जरिए सही लोगों तक पहुंच सकेंगी।’ उन्होंने कहा कि खतरे का अहसास होने पर महिला इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसी स्थिति में यह एप्लीकेशन पांच लोगों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल भेज देगा। ये पांच व्यक्ति वे लोग होंगे जिनके नंबर महिला ने पहले से निर्धारित कर रखे होंगे।

 

मित्रा ने बताया कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को सालाना 100 रुपए का अभिदान शुल्क देना होगा, जबकि मदद के लिए भेजे जाने वाले एसएमएस का शुल्क नहीं लिया जाएगा, बल्कि इसका खर्च खुद कैनवास-एम उठाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:24

comments powered by Disqus