‘मोबाइल के साथ हेंडसेट,स्पीकर का करें इस्तेमाल’

‘मोबाइल के साथ हेंडसेट,स्पीकर का करें इस्तेमाल’

‘मोबाइल के साथ हेंडसेट,स्पीकर का करें इस्तेमाल’नई दिल्ली : मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए सरकार की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन पर स्पीकर के विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए।

दिशानिर्देश में मोबाइल ग्राहकों को स्पीकर फोन का विकल्प अपना कर या फिर हेंडसेट का उपयोग कर फोन और शरीर के बीच दूरी बनाए रखनी चाहिए।

दिशानिर्देशों के मुताबिक जहां तक संभव हो बातचीत के बजाय लिखकर संदेशों का आदान प्रदान करें और अगर आपके पास विकल्प है तो लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें न कि मोबाइल फोन का।

साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि उपभोक्ताओं को ऐसे स्थान से फोन करना चाहिए जहां बेहतर सिग्नल उपलब्ध हों।

सुझाव के अनुसार, अगर सिग्नल कमजोर है तो मोबाइल फोन अपने ट्रांसमिशन पावर को बढ़ा देगा। बात करते समय चहलकदमी से भी बचें।

दिशानिर्देश में सुझाव दिया गया है कि धातु के फ्रेम वाला चश्मा पहनकर या बाल गीले हों तो उस समय फोन कॉल्स करने से परहेज किया जाना चाहिए क्योंकि धातु और जल रेडियो तरंग के बेहतर सुचालक हैं।

इसके अलावा, जब फोन चालू किया जाए तो इसे सीने के पास या पैंट की जेब में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह नेटवर्क
जांचने के लिए हर एक या दो मिनट में स्वत: ही अधिक ऊर्जा छोड़ता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 14:00

comments powered by Disqus