मोर्गन स्टेनले ने रिलायंस की रेटिंग बढ़ाई

मोर्गन स्टेनले ने रिलायंस की रेटिंग बढ़ाई


नई दिल्ली : मोर्गन स्टेनले ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रेटिंग इस उम्मीद के साथ बढ़ा दी कि अगले तीन साल के दौरान कंपनी को पेट्रोकेमिकल और रिफाइनिंग व्यावसाय से छह से आठ अरब डालर सालाना की नकदी प्राप्त होगी।

मोर्गन स्टेनले ने इस कंपनी के शेयर के प्रति अपना दृष्टिकोण भी सुधारा है और इसकी रेटिंग औसत से कम की जगह सामान्य स्तर पर ला दी है। रिलायंस के शेयर के मामले में उसने 703 रुपये के लक्षित मूल्य को बरकरार रखा है और इसे आकषर्क मूल्यांकन बताया है।

कंपनी का बॉयबैक कार्यक्रम भी जारी है। इससे लगता है कि शेयर इससे नीचे नहीं जाएगा। मोर्गन स्टेनले ने कहा है कि रिलायंस बायबैक के तहत अब तक 27.10 करोड़ शेयरों की खरीदारी कर चुकी है, जो कि उसकी घोषित योजना के 16 प्रतिशत के बराबर है। ज्यादातर खरीदारी 700 रुपये प्रतिशेयर के आसपास हुई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:36

comments powered by Disqus