Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 18:35
नई दिल्ली : मौजूदा गिरावट को अल्पकालिक दौर करार देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हो गयी है कि वह ‘झटकों’ को सहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश की विकास गाथा मुक्कमल है।
उन्होंने भारत के आर्थिक सुधार और विकास विषय पर यहां पैनल चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के ढांचे में (1991 से) बदलाव आया। हमारे वित्तीय बाजार अधिक परिपक्व, अधिक विविधता वाले और ज्यादा मजबूत हुए हैं। उनके पास झटकों को सहन करने की क्षमता है।’
आगामी 17 अप्रैल को सालाना ऋण नीति की घोषणा करने जा रहे गवर्नर ने राजकोषीय और चालू खाता घाटे के बीच बढ़ते अंतर पर चिंता जताई और शासन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 00:05