मौद्रिक नीति पर बाजार की नजर - Zee News हिंदी

मौद्रिक नीति पर बाजार की नजर

नई दिल्ली : आम बजट से मायूस शेयर बाजार की नजर अब कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम और रिजर्व बैंक की अगले महीने आने वाली वाषिर्क ऋण एवं मौद्रिक नीति पर होगी। वर्ष 2012.13 का आम बजट पेश होने के बाद बाजार में गिरावट का रुख रहा। शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार अब निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों और नकदी प्रवाह से प्रेरणा लेगा और इसी से इसकी दिशा तय करेगा।

 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर अगले महीने रिजर्व बैंक की वाषिर्क रिण एवं मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली बैठक और निगमित कंपनियों के तिमाही कार्यपरिणाम शेयर बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे। उद्योग जगत और शेयर बाजार को ब्याज दरों में कमी के उपायों का बेसब्री से इंतजार है।

 

यूनीकॉन फाइनेंशल सर्विसेज के सीईओ गजेन्द्र नागपाल ने कहा, सोमवार को बाजार मामूली गिरावट के साथ खुलेगा और उसके बाद यह वैश्विक बाजारों के साथ साथ घरेलू मोर्चे पर मिलने वाले संकेतों से आगे बढ़ेगा।

 

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, अल्पावधि में बाजार रुख फिलहाल निश्चित तौर पर मंदी का ही रहेगा और इसमें अधिक गिरावट आने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में 5,270-5,260 अंक के स्तर के आसपास कुछ समर्थन प्राप्त हो सकता है।

 

बजट प्रस्तावों के प्रति लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही है जहां कुछ विश्लेषकों ने इसे वास्तविक और पूंजी बाजार के लिए सकारात्मक बताया वहीं कुछ अन्य ने राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के की स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर चिंता जताई। कोटक सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, शेयर बाजार के लिए नकदी बाजार के लेनदेन के लिए प्रतिभूति लेनदेन कर :एसटीटी: में आंशिक कटौती को देखते हुये कुछ लाभ हुआ है। हमें मध्यम अवधि में बाजार के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

 

जियोजित बीएनपी पारिबा के सहायक उपाध्यक्ष गौरांग शाह के अनुसार बजट में राजकोषीय सुदृढ़ीकरण और बड़े पैमाने पर सुधारों को आगे ले जाने के प्रारूप का अभाव है। टाटा आस्ति प्रबंधन के शोध प्रमुख प्रदीप गोखले ने कहा, बजट आधारभूत ढांचा क्षेत्र, कृषि और पूंजी बाजार के लिए सकारात्मक है। भारतीय बाजार अभी भी वैश्विक तरलता से प्रभावित होता है और थोड़े समय के लिए बाजार पर इसका प्रभाव बना रहेगा। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 17:02

comments powered by Disqus