Last Updated: Friday, March 23, 2012, 15:05

हांगकांग: भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति में और नरमी की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि इसमें किसी तरह की नरमी लाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा।
हांगकांग में आयोजित क्रेडिट स्विस एशियन इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भविष्य में उठाया जाने वाला कदम इसमें नरमी लाने वाला होगा। लेकिन वह किसी गति से और कब होगा, इस पर समय के अनुसार उचित फैसला लिया जाएगा। गोकर्ण ने यह भी कहा कि तेल की ऊंची कीमतों के चलते देश के राजकोषीय घाटे पर असर पड़ रहा है। 15 मार्च को दरों संबंधी हुई बैठक में आरबीआई ने मुख्य दरों को अपरिवर्तित रखा था। क्रूड के दामों में बढ़ोतरी, बढ़ते राजकोषीय घाटे और कमजोर होते रुपये के चलते मुद्रास्फीति के बढ़ने का खतरा बढ़ गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 21:35