Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 16:26
नई दिल्ली : निवेशकों ने जुलाई माह के दौरान विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं से 50,000 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। पिछले पांच माह के दौरान यह सबसे अधिक राशि निकाली गई है।
जुलाई माह में 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी विभिन्न योजनाओं से निकाले जाने से पहले जून में भी 48,403 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी निवेशकों ने की है। इस प्रकार दो महीनों में ही एक लाख करोड़ रुपये के करीब पूंजी म्यूचुअल फंड से निकाली जा चुकी है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में 50,067 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी मार्च के बाद किसी एक माह में म्यूचुअल फंड से निकाली गई सर्वाधिक राशि है। इससे पहले मार्च में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड योजनाओं में किया गया 1,08,000 करोड़ रुपये का निवेश वापस लिया।
इस निकासी के बाद चालू वित्त वर्ष के दौरान म्यूचुअल फंड द्वारा जुटाई गई शुद्ध राशि 45,539 करोड़ रुपये रह गई। शुद्ध राशि से तात्पर्य म्यूचुअल फंड योजनाओं में किये गये निवेश और निवेशकों द्वारा की गई निकासी के बाद बची शेष राशि से है।
म्यूचुअल फंड एक तरह का साझा निवेश कोष होता है। विभिन्न योजनाओं के तहत इसमें कई निवेशकों से राशि जुटाई जाती है और उसे योजना के अनुसार प्रतिभूतियों, शेयरों, बॉंड पत्रों और मुद्रा बाजार के साधनों में निवेश किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 16:26