यामाहा ने ‘रे’ स्कूटर का विशेष संस्करण उतारा, कीमत 48605 रुपए

यामाहा ने ‘रे’ स्कूटर का विशेष संस्करण उतारा, कीमत 48605 रुपए

यामाहा ने ‘रे’ स्कूटर का विशेष संस्करण उतारा, कीमत 48605 रुपए नई दिल्ली : दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर ने अपने रे स्कूटर का आज एक विशेष संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 48605 रुपये है।

यामाहा मोटर इंडिया सेल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने कहा, रे प्रेशस एडीशन को पेश करना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि बाजार ने हमारे स्कूटरों के प्रति कैसी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस विशेष संस्करण को पेश करने का उद्देश्य ग्राहकों को रे स्कूटर को एक नए डिजाइन में उपलब्ध कराना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 18:28

comments powered by Disqus