Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 17:39

मुंबई : इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज याहू इंडिया और मीडियाकॉम ने प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के लिए ब्रांडेड कंटेंट व मनोरंजन साइट ‘स्टाइल फैक्टर’ पेश करने की आज घोषणा की।
इस वेबसाइट में पीएंडजी के उत्पादों के संबंध में मशहूर हस्तियों की खबरें, फैशन जगत से जुड़ी जानकारियां, त्वचा और बालों की देखभाल के संबंध में रोचक जानकारी आदि उपलब्ध कराई जाएगी।
पीएंडजी इंडिया की कंट्री मैनेजर अर्चना अग्रवाल ने कहा, स्टाइल फैक्टर साइट को ऐसी महिलाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो ब्रांड के साथ आनलाइन जुड़कर खुद में बदलाव लाना चाहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 17:39