Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 20:06
नई दिल्ली: संघषर्रत इंटरनेट कंपनी याहू ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में 22.84 करोड़ डालर का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.4 फीसद कम रहा।
वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1.08 अरब डालर की कमाई की. जो पिछले साल इसी अवधि में 1.07 अरब डालर रही थी। पिछले साल अप्रैल से जून अवधि में कंपनी ने 23.85 करोड़ डालर की शुद्ध आय अर्जित की थी।
मुनाफे की घोषणा उस वक्त हुई है जबकि 37 वर्षीया मेरिसा मेयर ने कंपनी के मुख्य र्कायकारी का पद ग्रहण किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 20:06