याहू-फेसबुक ने किया पेटेंट करार

याहू-फेसबुक ने किया पेटेंट करार

वाशिंगटन : याहू और फेसबुक अपने पेटेंट उल्लंघन से सम्बंधित मुकदमे के सम्पूर्ण निपटारे के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस समझौते के तहत दोनों की साझेदारी का और विस्तार होगा। इसके तहत दोनों संयुक्त विज्ञापन अभियान चलाएंगे और अपने कुछ महत्वपूर्ण पेटेंटों पर एक-दूसरे को साझा अधिकार देंगे।

याहू और फेसबुक के बोर्ड ने समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसकी घोषणा शुक्रवार को होगी। इस समझौते के तहत किसी भी पक्ष द्वारा नकदी का हस्तांतरण नहीं किया जाएगा।

याहू ने मार्च में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और उसपर 10 पेटेंटों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। फेसबुक ने अप्रैल में याहू के खिलाफ जवाबी मामला दर्ज कराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 18:11

comments powered by Disqus