Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 19:27

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने एक करोड़ रुपए से अधिक के मझोले और छोटे ऋणों पर ब्याज दर 0.75 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी कर दी। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बैंक ने कहा कि नई दर 10 सितम्बर से लागू मानी जाएगी। कोलकाता के इस बैंक ने इससे पहले एक करोड़ रुपए से कम के छोटे ऋणों पर ब्याज दर 0.50 फीसदी घटाकर चार फीसदी कर दी था। यह दर 15 अगस्त 2012 से लागू हुई।
बैंक ने यहां एक बयान में कहा कि बैंक से ऋण लेने वाले सभी नए पुराने ग्राहकों को इस कदम का लाभ मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 19:27