यूएई में नई शुरुआत की वीजा ने

यूएई में नई शुरुआत की वीजा ने

दुबई : भुगतान सेवा कंपनी वीजा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एशिया के दूसरे भागों में कार्ड के जरिये भुगतान सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल बिक्री केंद्र (एमपीओएस) सेवाओं की शुरुआत की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह भारत की सिनर्जिस्टीक फाइनेंसियल नेटवर्क्सए द्वारा विकसित उत्पाद है जिसे वीजा की सहायता से यूएई और एशिया के दूसरे भागों में शुरु किया गया है। दूसरे क्षेत्रों में भी इसका जल्द विस्तार किया जाएगा।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘इस नये दौर के मोबाइल बिक्री केंद्र (पीओएस) टर्मिनल की शुरुआत करके हमने भुगतान प्रणाली में व्यापत खाईं पाटने की पहल की है।

First Published: Thursday, December 20, 2012, 14:50

comments powered by Disqus