Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 09:11
बर्लिन : यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने ऋण संकट से ग्रस्त यूनान के लिए दूसरे बेलआउट पैकेज से 35 अरब यूरो जारी किए हैं। यूनान की सरकार द्वारा निजी ऋणदाताओं के साथ बांड की अदला.बदली पर एक ऐतिहासिक संधि करने के बाद वित्त मंत्रियों ने यह राशि जारी की।
इस संधि से यूनान का ऋण आधा होकर करीब 107 अरब यूरो रह जाएगा। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल कर रहे 17 यूरोपीय देशों के वित्त मंत्रियों ने शुक्रवार दोपहर एक कान्फ्रेंस कॉल में यूनान के सरकारी बांड धारकों के साथ हुए संधि का स्वागत किया। इस संधि के तहत बांडधारक कम मूल्य वाले, लंबी परिपक्वता अवधि और कम ब्याज दर वाले नए बांडों के बदले पुराने बांड लौटाएंगे।
सही मायने में इन बांडधारकों को 74 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री और यूरो समूह के चेयरमैन जीन क्लाड जंकर ने कान्फ्रेंस कॉल के बाद कहा कि यूनान के ऋण पुनर्गठन में बड़ी संख्या में बैंकों, बीमा कंपनियों, फंडों एवं अन्य निजी निवेशकों की भागीदारी से वित्त मंत्री काफी उत्साहित हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 14:41