Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 11:53
ब्रसेल्स : यूरोक्षेत्र के वित्तमंत्रियों ने साझा यूरो मुद्रा व्यवस्था को बिखराव से बचाने के लिए वित्तीय संकट में फंसे यूनान को तत्काल आठ अरब यूरो (10.7 अरब डॉलर) का सहारा देने का निर्णय किया है।
ब्रसेल्स में इन मंत्रियों की बैठक में यूनान को आठ अरब यूरो (10.7 अरब डॉलर) का पैकेज जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके बगैर यूरो क्षेत्र का सदस्य यूनान क्रिसमस से पहले अपनी देनदारी से चूक सकता था और अपने कर्मचारियों को संभत: वेतन भी नहीं देने की स्थिति में होता। ब्रसेल्स में दो अधिकारियों ने यह सूचना दी।
स्वीकृत पैकेज यह यूनान के लिए यूरो क्षेत्र के देशों से और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मिलने वाली कुल 110 अरब डॉलर की पैकेज सहायता का हिस्सा है। यूनान पिछले मई 2010 से सहायता पर चल ही चल रहा है।
यूनान सरकार को यह सहायता इस शर्त पर दी गयीहै कि वह सरकार का घाटा कम करने के लिए ठोक कदम उठएगी पर इस तरह के निर्णय अलोक प्रिय हो रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:23