यूनान चुनाव परिणाम के बाद तेल के दाम बढ़े

यूनान चुनाव परिणाम के बाद तेल के दाम बढ़े

सिंगापुर : सरकारी खर्च में कटौती और मितव्ययिता बरतने में विश्वास करने वाली पार्टियों के यूनान के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई।

जुलाई डिलीवरी वाला न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड 90 सेंट बढ़कर 84.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं अगस्त डिलीवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 148 डॉलर चढ़कर 99.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

यूनान की दो मुख्य पार्टियों को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत हासिल होने से उन डीलरों को राहत मिली है जो राहत पैकेज विरोधी पार्टियों की जीतने और उसके यूरो क्षेत्र से बाहर होने की आशंका से डरे हुए थे।

यूनान को दो बार ऋण संकट से उबरने के लिए राहत पैकेज लेना पड़ा। वर्ष 2010 में उसने पहले 110 अरब यूरो और फिर 130 अरब यूरो का राहत पैकेज उसे दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 17:57

comments powered by Disqus