Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 22:13
मुंबई: यूनियन बैंक आफ इंडिया ने वाहन ऋण पर ब्याज दर में 1.55 से 2.55 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक शून्य से सात साल तक की अवधि के लिए वाहन ऋण पर एक समान 10.95 प्रतिशत ब्याज लेगा। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी हैं।
यूबीआई का यह कदम भारतीय स्टेट बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक समेत अन्य सार्वजनिक बैंकों के अनुरूप है।
यूनियन बैंक 0 से 3 साल की अवधि के लिये वाहन ऋण पर अभी तक 12.5 प्रतिशत तथा 3 से 5 साल की अवधि की मियाद वाले वाहन ऋण पर 13.5 प्रतिशत ब्याज ले रहा था।
बैंक ने ‘द इंडिपेन्डेंस टू रिपब्लिक डे फेस्टिव आफर’ के तहत वाहनों पर दिये जाने वाले कर्ज पर प्रसंस्करण शुल्क भी नहीं लेने की घोषणा की है।
इससे पहले, यूनियन बैंक ने आवास रिण पर ब्याज दर घटाकर 10.5 प्रतिशत कर किया था। साथ ही 0.5 प्रतिशत प्रसंस्करण शुल्क भी समाप्त करने की घोषणा की थी।
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 10.5 प्रतिशत से घटाकर 10.25 प्रतिशत तथा 30 से 75 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 10.4 प्रतिशत कर दी है।
इसी प्रकार, एसबीआई ने कार ऋण पर ब्याज दर 11.25 प्रतिशत से घटाकर 10.75 प्रतिशत कर दी है। इंडियन ओवसीज बैंक ने भी आवास ऋण पर ब्याज दर कम कर 10.5 प्रतिशत तथा वाहन रिण पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने भी इसी प्रकार की घोषणा की है।
First Published: Thursday, August 30, 2012, 22:13