यूपी में गन्ने का एसएपी मूल्य बढ़ा - Zee News हिंदी

यूपी में गन्ने का एसएपी मूल्य बढ़ा



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की बसपा सरकार ने चालू पेराई सत्र के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य 40 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है। इससे मिलों को गन्ने के लिए किसानों को प्रति क्विंटल 235 से 250 रुपये की दर से भुगतान करना होगा।

 

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती मायावती ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) में प्रति क्विंटल 40 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

 

उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के किसानों को अगेती प्रजाति के लिए 250 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा, जबकि सामान्य प्रजाति के लिए 240 और हीन अथवा सामान्य से नीचे की किस्म के गन्ने के लिए प्रति क्विंटल 235 रुपये का भाव मिलेगा।

 

मायावती ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 40 लाख से अधिक गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा। पिछले पेराई सत्र में राज्य सरकार ने गन्ने का परामर्शी मूल्य प्रति क्विंटल 205 से 210 रुपये तक निर्धारित किया था।

 

उधर, किसानों के एक प्रमुख संगठन ने उत्तर प्रदेश में गन्ने का परामर्शित मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विंटल बढाने के राज्य सरकार के फैसले को बेहद नाकाफी बताते हुए उसे 300 रुपये प्रति क्विंटल किये जाने की मांग की है। फैसले पर निजी चीनी मिलों ने कहा है कि उन्हें किसानों को गन्ने के लिए राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए मूल्य का भुगतान करने में कोई शिकायत नहीं है पर सरकार को भी चीनी के दाम नीचे रखने का दबाव नहीं बनाना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 15:48

comments powered by Disqus