Last Updated: Friday, March 29, 2013, 11:30

लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौ बैंको की 300 नई शाखाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अब राज्य में जल्द ही चरणबद्ध तरीके से 3,000 नई बैंक शाखाएं खुलेंगी। इसमें भी खास बात यह है कि 80 फीसदी शाखाएं ग्रामीण इलाकों में खोली जाएंगी। राजधानी के होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में चिदम्बरम ने इन शाखाओं का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में 3,000 नई बैंक शाखाएं खुलने से उत्तर प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने इसके लिए चिदम्बरम के साथ ही सभी बैंकों के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसके लिए लोगों को बैंक खाते खोलने की आवश्यकता पड़ती है। बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या धन योजना के लिए भी लोग अब इन बैंकों में आसानी से अपने खाते खुलवा सकेंगे।"
उन्होंने कहा कि सरकार उप्र के समग्र विकास की ओर अग्रसर है। उम्मीद है कि आने वाले समय में सूबे के विकास को और गति मिलेगी।
राज्य सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की सहमति के बाद प्रदेश में 3,000 नई बैंक शाखाएं खोलने के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई है। इसके मुताबिक, मार्च 2013 में 300, जून 2013 तक 450, सितम्बर 2013 तक 600, दिसम्बर 2013 तक 750, मार्च 2013 तक 900 बैंक शाखाएं खोली जानी हैं।
राज्य सरकार की ओर से हालांकि डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत आने वाले 1,598 गांवों के अतिरिक्त अल्पसंख्यक बहुल विकास खंडों एवं 2,000 से कम जनसंख्या वाले गांवों में नई बैंक शाखाएं खोलने को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 11:30