यूरोजोन में मंदी गहराई, जीडीपी घटकर 0.60 प्रतिशत

यूरोजोन में मंदी गहराई, जीडीपी घटकर 0.60 प्रतिशत

यूरोजोन में मंदी गहराई, जीडीपी घटकर 0.60 प्रतिशतब्रसेल्स : वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में यूरोजोन में मंदी गहरा गई। सकल घरेलू उत्पाद घटकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। यह जानकारी यूरोस्टेट ने दी है।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, यूरोजोन की अर्थव्यवस्था का इंजन कहे जाने वाले जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद अक्टूबर-दिसम्बर 2012 की अवधि के दौरान घटकर 0.60 प्रतिशत हो गया, जबकि इटली की अर्थव्यवस्था सिकुड़कर 0.90 प्रतिशत पर आ गई।

यूरोस्टैट ने गुरुवार को कहा कि स्पेन की अर्थव्यवस्था चौथी तिमाही में सिकुड़कर 0.70 प्रतिशत हो गई, जबकि फ्रांस का सकल घरेलू उत्पाद तीसरी तिमाही की तुलना में घटकर 0.30 प्रतिशत पर आ गया।

तीसरी तिमाही में आधिकारिक रूप से मंदी में प्रवेश करने के बाद यूरोजोन की अर्थव्यवस्था में पिछले वर्ष के अंतिम तीन महीने में लगातार गिरावट बनी रही। तीसरी तिमाही में जीडीपी 0.10 प्रतिशत था, जबकि इसके पहले दूसरी तिमाही में यह 0.20 प्रतिशत था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 12:57

comments powered by Disqus