Last Updated: Monday, January 9, 2012, 07:27
रोम : इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने कहा है कि यूरो संकट में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश फ्रांस के वित्तीय लेन-देन पर कर लगाने के प्रस्ताव पर बातचीत करने को तैयार है लेकिन यह यूरोपीय संघ के व्यापक प्रयास का हिस्सा हो।
मोंटी ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘यूरो संकट में नहीं है। डालर के मुकाबले मुद्रा मजबूती से अपनी विनिमय दर बनाये हुए है। बैंकिंग प्रणाली को कोई खतरा नहीं है। कुछ यूरोपीय देश सार्वजनिक रिण के संकट में फंस गये हैं और इसी समस्या का हम सामना कर रहे हैं।’ नवंबर में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का पदभार संभालने वाले मोंटी ने कहा कि इटली के वाणिज्यिक बैंकों को कोई खतरा नहीं है।
वित्तीय लेन-देन पर कर लगाने की योजना के बारे में जिक्र करते हुए कि उनके पूर्ववर्ती सिल्वियो बलरुस्कोनी ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि लेकिन हम मामले में खुले हुए हैं। हम इस पर काम करने को तैयार हैं, लेकिन इसे यूरोपीय संघ का पूरा समर्थन होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने शुक्रवार को कहा था कि फ्रांस को प्रस्तावित कर के मामले में अन्य यूरोपीय देशों के समर्थन का इंतजार नहीं करना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 12:58