Last Updated: Monday, April 30, 2012, 04:36
सिंगापुर : अमेरिका की आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता तथा यूरो क्षेत्र में राजनीतिक तथा आर्थिक अनिश्चितता के बीच एशिया में आज कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी।
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 21 सेंट्स घटकर 104.72 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 25 सेंट्स घटकर 119.58 डॉलर प्रति बैरल रही।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में आर्थिक 2012 की पहली तिमाही में घटकर 2.2 प्रतिशत रही। इससे इस बात की आशंका बढ़ी है कि दुनिया में तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश में आर्थिक पुनरूद्धार की गति बहुत अच्छी नहीं है।
विशेषज्ञों के अनुसार इसके अलावा यूरो क्षेत्र में राजनीतिक तथा रिण संकट को लेकर निवेशकों में चिंता से भी तेल की कीमत पर असर पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 15:27