यूरो क्षेत्र में और 18 लाख लोग हुए बेरोजगार

यूरो क्षेत्र में और 18 लाख लोग हुए बेरोजगार

यूरो क्षेत्र में और 18 लाख लोग हुए बेरोजगारलंदन : ऋण संकट से जूझ रहे यूरो क्षेत्र में मई 2011 के बाद से साल भर में और 18 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं जो इस क्षेत्र का आर्थिक उतार-चढ़ाव को और स्पष्ट करता है।

ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक समान मुद्रा का उपयोग करने वाले 17 देशों का समूह सरकारी रिण संकट से जूझ रहा है और इसका केंद्र यूनान है।

यूरोपीय संघ के आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टैट ने सोमवार को कहा, यूरो क्षेत्र में बेरोजगारी दर मई में 11.1 फीसद पर पहुंच गई। अप्रैल में यह बेरोजगारी दर 11 फीसद थी और मई 2011 में 10 फीसद थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 21:04

comments powered by Disqus