Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 10:36
बर्लिन : यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों की बुधवार को ब्रुसेल्स में होने वाली आपात बैठक स्थगित कर दी गई है। इस बैठक में यूनान के लिए 170 अरब डालर के वित्तीय पैकेज को मंजूरी दी जानी थी। इससे अब एक बार फिर से यह आशंका प्रबल हो गई है कि यूनान सरकार की आगामी किश्ते समय से चुकाने में असमर्थ रहेगा।
यूरो समूह के चेयरमैन ज्यां क्लाड जंक्कर ने कहा कि यूनान ने यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सहायता पैकेज पाने के लिए तय शर्तों को पूरा नहीं किया है। ऐसे में वित्त मंत्रियों के बीच बैठक स्थगित करने पर सहमति बनी है। इसके बजाय वे टेलीफोन के माध्यम से कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। यूरोपीय संघ के नेताओं ने पिछले साल अक्टूबर में यूनान के लिए सहायता का दूसरा पैकेज देने पर सहमति जताई थी। इस पैकेज को जारी करने के बारे में निर्णय उस समय टला है, जब कल ही यूनान की संसद ने खर्च सीमित करने के कड़े उपायों को मंजूरी दी थी। यूरोपीय संघ और आईएमएफ ने इसकी मांग की थी। संसद के इस फैसले के बाद एथेंस और यूनान के अन्य शहरों में हिंसक आंदोलन शुरू हो गया था।
यूरोपीय संघ और आईएमएफ ने यूनान को पैकेज के लिए जो शर्तें रखी थीं उनमें से एक शर्त मितव्ययता की भी थी। यूनान को 20 मार्च तक अपने कर्ज के भुगतान के लिए तत्काल 14.5 अरब यूरो की दरकार है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 16:06