यूरो संकट से नहीं बचेगा कोई भी : लेगार्ड - Zee News हिंदी

यूरो संकट से नहीं बचेगा कोई भी : लेगार्ड

दावोस : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टीने लेगार्ड ने यूरोपीय संकट को फैलने से रोकने के उपायों पर जोर देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यूरोपीय संकट के असर से किसी का भी प्रभावित हुए बिना रहना मुश्किल होगा।

 

विश्व व्यापार संकट (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए लेगार्ड ने यूरोजोन के सदस्यों से कहा, ‘इस संकट को फैलने से रोकने के लिए उन्हें स्पष्ट और सरल उपाय करने होंगे ताकि क्षेत्र में विश्वास का माहौल तैयार हो सके।’ यूरो क्षेत्र में 17 देश उसके सदस्य हैं और इनमें साझा मुद्रा यूरो का चलन है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यूरोपीय संकट से पार पाने की दिशा में कुछ प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, ‘मामले में कुछ प्रगति हुई है, हम देख रहे हैं कि काम जारी है।’

 

लेगार्ड ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति से कोई नहीं बच सकता ..यह ऐसा संकट है जिसके एक साथ कई प्रभाव होंगे और पूरी दुनिया पर इसका असर होगा। इस संकट के निदान में हर किसी का हित है।’ उन्होंने कहा कि आईएमएफ की नजर में मौजूदा स्थिति के तीन जरूरी निदान हैं। पहला आर्थिक वृद्धि के बारे में। उन्होंने कहा की रोजगार के मुद्दे से निपटने के लिये आर्थिक वृद्धि जरूरी है। इसके अलावा वित्तीय मजबूती और दुनिया के इस हिस्से में जहां आर्थिक वृद्धि लगभग शून्य है वहां परिसंपत्तियों का सृजन जरूरी है।’ लेगार्ड ने कहा कि यूरोपीय संकट से न केवल क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि पूरी दुनिया की आर्थिक वृद्धि को इससे खतरा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 21:31

comments powered by Disqus