यूरो संकट से ब्रिटेन की रेटिंग पर खतरा: मूडीज - Zee News हिंदी

यूरो संकट से ब्रिटेन की रेटिंग पर खतरा: मूडीज

लंदन : मूडीज ने चेताया है कि ब्रिटेन की ट्रिपल ए (एएए) रेटिंग संभवत: भविष्य के आर्थिक झटकों को नहीं झेल पाएगी। हालांकि साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि फिलहाल ब्रिटेन की रेटिंग सुरक्षित है।

 

ब्रिटेन के ऋण परिदृश्य पर अपने सालाना आकलन में अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यूरो ऋण संकट और बढ़ते सार्वजनिक खर्च के बोझ से ब्रिटेन की रेटिंग पर जोखिम बना हुआ है। मूडीज की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा रेटिंग का अनुमान देश की मजबूत ढांचागत स्थिति के आधार पर लगाया गया है, पर अर्थव्यवस्था के समक्ष बड़ी चुनौतियों का जोखिम है।

 

रपट में चेताया गया है कि 2008 के बाद से ब्रिटेन के ऋण में उल्लेखनीय इजाफे, कमजोर वृहद आर्थिक संभावनाएं और यूरो क्षेत्र के ऋण संकट की वजह से पैदा हुए जोखिम के चलते ब्रिटेन की स्थिर ट्रिपल ए रेटिंग की और झटके सह पाने की क्षमता कम हो गई है। बजट दायित्व भविष्यवाणी कार्यालय की पिछले माह जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल में समाप्त वित्त वर्ष में ब्रिटेन की शुद्ध उधारी 127 अरब पौंड (198 अरब डॉलर) या सकल घरेलू उत्पाद का 8.4 प्रतिशत हो जाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 18:10

comments powered by Disqus