रक्षा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने की सिफारिश

रक्षा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने की सिफारिश

नई दिल्ली: रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर रक्षा मंत्रालय के विचार को खारिज करते हुए एक संसदीय समिति ने इस क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि इससे दीर्घावधि में भारतीय रक्षा क्षेत्र को फायदा होगा और बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

रक्षा पर संसद की स्थायी समिति ने मंत्रालय के अंदर इस मुद्दे पर अलग अलग राय पर ध्यान दिया है। जहां रक्षा उत्पादन विभाग एफडीआई का विरोध कर रहा है, वहीं डीआरडीओ इसके पक्ष में है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति चाहती है कि विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाई जाए। इससे दीर्घावधि में न केवल भारतीय रक्षा क्षेत्र को फायदा होगा। साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने में भी मदद मिलेगी और बहुमूल्य विदेशी मुद्रा बचाई जा सकेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 15:37

comments powered by Disqus