रघुराम जी राजन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला

रघुराम जी राजन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला

रघुराम जी राजन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभालानई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम जी राजन ने कहा है कि भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार करनी होगी। राजन ने आज ही वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला है।

पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को इस समय गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और भारत उससे अलग नहीं है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मैं इसका कुछ समाधान तैयार कर पाउंगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री राजन ने इससे पहले योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से भी मुलाकात की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं यहां आकर खुश हूं। कौशिक बसु का 31 जुलाई को कार्यकाल पूरा होने के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद खाली था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को 10 अगस्त को मंजूरी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 15:33

comments powered by Disqus