रघुराम बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

रघुराम बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

नई दिल्ली : सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री और फिलहाल शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रघुराम जी राजन को वित्त मंत्रालय का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजन को मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाने को कल मंजूरी दे दी।

गौरतलब है कि यह पद 31 जुलाई 2012 को कौशिक बसु के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था। बसु वापस कॉरनेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर अपनी पारी की शुरूआत करेंगे।

राजन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मानद आर्थिक सलाहकार भी थे। वह स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। वह फिलहाल शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। राजन 2008 में आर्थिक मंदी आने की आशंका जताकर भी चर्चा में रहे थे।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान -दिल्ली और भारतीय प्रबंधन संस्थान -अहमदाबाद में पढ़ाई करने वाले राजन ने अमेरिका के मैशच्यूट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 15:42

comments powered by Disqus