Last Updated: Friday, December 7, 2012, 15:49
न्यूयार्क : गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता की अपील की सुनवाई जल्द होगी। एक अमेरिकी अदालत ने कहा कि वह इस मामले पर अगले साल अप्रैल में सुनवाई करेगी। उन्हें न्यायायिक सुनवाई के बाद भेदिया कारोबार का दोषी ठहराया गया है और दो साल कैद की सजा दी गई है।
अदालत ने कहा कि गुप्ता अपनी अपील को संक्षिप्त रूप में 18 जनवरी को प्रस्तुत करेंगे तथा सरकार अपना पक्ष 15 मार्च तक रखेगी। गुप्ता के पास सरकार की दलील का जवाब देने के लिए 29 मार्च तक का वक्त होगा। दो न्यायाधीशों की पीठ इस मामले में अप्रैल के पहले सप्ताह या उसके बाद किसी समय मौखिक सुनवाई शुरू कर सकती है।
गुप्ता की दो साल की जेल की सजा आठ जनवरी से शुरू होनी थी। हालांकि इस सप्ताह उन्हें अपील अदालत ने राहत देते हुए आत्मसमर्पण पर स्थगन आदेश जारी किया और मुकदमे की सुनवाई तक एक करोड़ डालर के मुचलके पर जमानत पर रहने की मोहलत दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 15:49