रजत गुप्ता की अर्जी की सुनवाई अगले सप्ताह

रजत गुप्ता की अर्जी की सुनवाई अगले सप्ताह

न्यूयॉर्क : अमेरिकी अदालत भारतीय मूल के पेशेवर प्रबंधक एवं गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता की उस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करने पर सहमत हो गया है जिसमें उन्हें फिलहाल सजा के लिए आत्मसमर्पण न करने और जमानत पर स्वतंत्र घूमने की छूट दिए जाने का आग्रह है।

गुप्ता को गोल्डमन साक्स के निदेशक मंडल की गोपनीय सूचना एक शेयर कारोबारी को लीक करने और उसके एवज में फायदा उठाने के आरोप में कारागार की सजा सुनाई गयी है। उन्होंने इस फैसले को चुनौती दे रखी है। अपीली अदालत ने यहां कहा कि गुप्ता की याचिका पर चार दिसंबर को सुनवाई होगी। गुप्ता को सजा काटने के लिए आठ जनवरी को अपने को अधिकारियों के समक्ष हाजिर करना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 13:32

comments powered by Disqus