Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 09:01

न्यूयार्क : गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को भेदिया कारोबार (इनसाइडर ट्रेडिंग) के मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। करीब साल भर पहले गुप्ता पर हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम को निदेशक मंडल की बैठक की गोपनीय सूचनाएं देने आरोप लगा था।
अभियोजन पक्ष ने 63 वर्षीय गुप्ता को आठ से 10 साल की जेल की मांग है। न्यायाधीशों की पीठ ने गुप्ता को इस साल जून में धोखाधड़ी और षड़यंत्र का दोषी ठहराया। अमेरिकी सरकार द्वारा भेदिया कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश में गुप्ता दोषी पाए जाने वाले वाल स्ट्रीट के सबसे अधिक दबदबे वाले कार्यकारी हैं और वह न्यायाधीशों से नरमी बरतने की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 09:01