Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 21:01

न्यूयार्क : अमेरिका के लोक अभियोजक ने इनसाइडर ट्रेडिग मामले में दोषी करार दिए गए गोल्डमैन सैक्स के भारतीय मूल के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को 10 वर्ष तक की जेल की सजा देने की मांग की। यद्यपि गुप्ता के अधिवक्ता का मानना है कि उन्हें सजा के बदले रवांडा के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक काम करने के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि, गुप्ता ने अदालत से जेल की सजा से बरी करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह इसके बदले रवांडा में समाज सेवा करना चाहेंगे।
गुप्ता को अमेरिकी अदालत ने 21 जून को प्रतिभूतियों के मामले में इनसाइडर ट्रेडिंग के तीन और षडयंत्र रचने के एक मामले में दोषी पाया था। अदालत गुप्ता को 24 अक्टूबर को सजा सुनाएगी। लोक अभियोजकों ने अदालत से 97 से 121 महीने की सजा देने की अपील की थी।
वॉलस्ट्रीट जर्नल के अनुसार असिस्टेंट यूएस अटार्नी रिचर्ड तरलोवे ने बुधवार को अदालत में याचिका दाखिल करने के बाद कहा कि गुप्ता ने असाधारण विशेषाधिकार एवं प्रतिष्ठा वाला पद ग्रहण किया था। रिचर्ड ने कहा कि गुप्ता ने कानून का उल्लंघन करने के साथ अपने पद का दुरुपयोग किया।
सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि गुप्ता को व्यक्तिगत लाभ के लिए गोल्डमैन सैक्स के बोर्ड रुम की खुफिया जानकारियां हेजफंड मैनेजर राज राजरत्नम को देने का दोषी ठहराया गया है। रिचर्ड ने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए 11 लाख डॉलर से अधिक की राशि को भी जब्त करने मांग की। अभियोजकों ने कानूनी शुल्क, क्षतिपूर्ति एवं जांच के ख्र्च के रूप में गोल्डमैन सैश को 68 लाख डॉलर गुप्ता से गोल्डमैन सैक्स को दिलाने के लिए अदालत से अपील भी की।
यद्यपि गुप्ता के अधिवक्ताओं का मानना था कि उनके मुवक्किल के अनुकरणीय जीवन को देखते हुए उन्हें सजा के बदले सामुदायिक सेवा कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि गुप्ता को ग्रामीण रवांडा में स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में काम करने के लिए भेजा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 20:56