Last Updated: Friday, November 16, 2012, 15:47

न्यूयार्क : भारतीय मूल के गोल्डमैन साक्स के निदेशक रजत गुप्ता ने भेदिया कारोबार में दोषी ठहराए जाने और दो साल की कैद की सजा के खिलाफ अपील की है। गुप्ता ने षडयंत्र और प्रतिभूति धोखाधड़ी मामले में मिली सजा को पलटने के लिए अपील की है। गुप्ता के वकील गैरी नैफ्टेलिस ने कहा कि यह अपील सिर्फ दोषी ठहराए जाने के खिलाफ है।
मैकिंजी के पूर्व प्रमुख अमेरिका उन प्रमुख कार्यकारियों में शामिल हैं, जिन्हेंक अमेरिकी सरकार ने भेदिया कारोबार की जांच में दोषी ठहराया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 15:47