Last Updated: Friday, March 8, 2013, 19:43

मुंबई : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से यहां स्थित उनके आवास ‘कृष्ण कुंज’ पर मुलाकात की।
राज ठाकरे के करीबी सूत्रों ने बताया कि हां, वह (टाटा) यहां आए थे। यह एक आकस्मिक मुलाकात थी और उनके (टाटा) के आने का कोई कार्यक्रम नहीं था।’’ उन्होंने बताया कि घंटे भर चली बैठक में राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला भी मौजूद थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 18:47