रसोई गैस पर शुल्‍क खत्‍म, 7वां सिलेंडर मिलेगा 97 रु. सस्‍ता

रसोई गैस पर शुल्‍क खत्‍म, 7वां सिलेंडर मिलेगा 97 रु. सस्‍ता

रसोई गैस पर शुल्‍क खत्‍म, 7वां सिलेंडर मिलेगा 97 रु. सस्‍ताज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को रसोई गैस के सिलिंडरों पर सीमाशुल्क एवं उत्पाद शुल्क घटाकर शून्य कर दिया। शुल्‍क को खत्‍म किए जाने के बाद आम लोगों को अब सातवां रसोई गैस सिलेंडर 97 रुपया सस्‍ता मिलेगा।

इस आशय की घोषणा आज वित्‍त मंत्री चिदंबरम ने की। चिदंबरम ने संवाददाताओं से यहां कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की बिक्री पर शुल्क हटा दिया जाएगा। सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी वह हर परिवार के लिए रसोई गैस सिलेंडर की रियायती दर पर बिक्री को साल में छह तक सीमित कर देगी।

चिदंबरम चाहते हैं कि और राज्य सरकारें भी रसोई गैस के सिलिंडर पर सब्सिडी मुहैया कराएं। चिदंबरम ने बिहार सरकार के डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) 18 फीसद से घटाकर 16 फीसद करने के फैसले का स्वागत किया। वित्त मंत्रालय ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना को मंजूरी दी ताकि छोटे निवेशकों को शेयर बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

बीते दिनों कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों को प्रति परिवार 9 सब्सिडी वाले सिलेंडर देने को कहा गया है। गौर हो कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक साहसिक फैसला करते हुए यूपीए सरकार ने पिछले हफ्ते डीजल के दामों में 5 रुपए प्रति लीटर की बड़ी वृद्धि की और रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को प्रति परिवार प्रति वर्ष छह सिलेंडर तक सीमित कर दिया।

First Published: Friday, September 21, 2012, 13:48

comments powered by Disqus