रसोई गैस सिलेंडर पर नकद सब्सिडी अंतरण को मंजूरी

रसोई गैस सिलेंडर पर नकद सब्सिडी अंतरण को मंजूरी

रसोई गैस सिलेंडर पर नकद सब्सिडी अंतरण को मंजूरीनई दिल्ली : मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सीधे नकद सब्सिडी हस्तांतरण योजना प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।

केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत 15 मई तक 20 जिलों को शामिल किया जाएगा।

प्रस्ताव के अनुसार घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में करीब 4,000 रुपए सालाना नकद दिये जाएंगे। यह राशि सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में डाली जायेगी। इसके बाद उपभोक्ता को गैस एजेंसी से 901.50 रपये प्रति 14.2 किग्रा पर गैस सिलेंडर खरीदना होगा।

वर्तमान में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर 410.50 रुपये पर उपलब्ध कराया जाता है। सस्ती दर पर दिये जाने वाले ऐसे सिलेंडर पर सरकार 435 रपये की सब्सिडी देती है।

सरकारी विज्ञपित में कहा गया है कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की इस योजना के अमल में आने गैस कनेक्शन का दुरुपयोग समाप्त करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पांच अप्रैल को हुई बैठक में एलपीजी सिलेंडर के मामले में चरणबद्ध ढंग से नकद सब्सिडी अंतरण योजना को अमली जामा पहनाने का निर्णय लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 16:21

comments powered by Disqus