राजधानी एक्‍स. में वाई फाई सेवा की शुरुआत

राजधानी एक्‍स. में वाई फाई सेवा की शुरुआत

नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में वाई फाई इंटरनेट सेवा की शुरुआत की। इससे इस ट्रेन के यात्रियों को चलती रेल गाड़ी में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। बंसल ने यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में लैपटाप के कीबोर्ड का बटन दबाकर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में नयी वाई फाई इंटरनेट सेवा की शुरूआत की।

वर्ष 2011-12 के रेल बजट में पायलट परियोजना के रूप में हावड़ा एक्सप्रेस रेल गाड़ी में इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी। बंसल ने इस मौके पर कहा कि हमने बजट में ऐलान किया था कि कुछ ट्रेनों में इंटरनेट की सुविधा देंगे और आज इसकी शुरूआत हो रही है। हमें विश्वास है कि यात्रियों को इससे फायदा होगा और लोग यात्रा के दौरान अपने समय का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी पायलट आधार पर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पायलट परियोजना के तौर पर इस रेल गाड़ी के यात्रियों को इंटरनेट की यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। इसके बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी कुछ अन्य चुनी हुई ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साल पचास रैकों में यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। यह पूछे जाने पर कि यह सेवा कब तक मुफ्त रहेगी, बंसल ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी तो यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसपर बाद में गौर किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 21:43

comments powered by Disqus