राजनीतिक अस्थिरता के बीच 173 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

राजनीतिक अस्थिरता के बीच 173 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

राजनीतिक अस्थिरता के बीच 173 अंक गिरकर खुला सेंसेक्समुंबई : घरेलू राजनीतिक स्थिरता को लेकर चिंता तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच निवेशकों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 173 अंक की गिरावट के साथ खुला।

30 प्रमुख शेयरों पर आधारित 172.94 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,628.70 अंक पर खुला। रीयल्टी तथा बैंकिंग समेत सभी खंडवार सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स में कल 239.31 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 50.70 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,622.20 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार घरेलू राजनीतिक स्थिरता को लेकर चिंता तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच निवेशकों की सतत बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी। वैश्विक बाजारों में कल की गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 11:35

comments powered by Disqus