राजन मित्तल बने आईसीसी इंडिया के अध्यक्ष

राजन मित्तल बने आईसीसी इंडिया के अध्यक्ष

नई दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर आफ कामर्स (आईसीसी) इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है।

भारती इंटरप्राइजेज ने बयान में कहा, ‘मित्तल को आईसीसी इंडिया की 82वीं सालाना आम बैठक में संगठन का अध्यक्ष चुना गया है।’

आईसीसी इंडिया पेरिस स्थित आईसीसी की संबद्ध भारतीय इकाई है। उद्योग मंडल 90 से अधिक देशों में मौजूद है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 18:26

comments powered by Disqus