राजारत्नम के भाई पर भेदिया कारोबार का आरोप

राजारत्नम के भाई पर भेदिया कारोबार का आरोप

न्यूयार्क : अमेरिकी अभियोजकों ने भेदिया कारोबार में सजा पाए राज राजारत्नम के छोटे भाई पर वाल स्ट्रीट धोखाधड़ी मामले में भेदिया कारोबार योजना की साजिश रचने तथा गलत तरीके से करीब 12 लाख डालर की कमाई करने का आरोप लगाया है।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) तथा अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने मैनहट्टन में रहने वाले 42 वर्षीय राजारेंगन राजारत्नम पर प्रतिभूतियों में धोखाधड़ी करने के लिये साजिश रहने का आरोप लगाया है। हेज फंड प्रबंधन कंपनी गैलियोन समूह के पूर्व पोर्टफोलियो प्रबंधक और राज राजारत्नम के छोटे भाई रेंगन राजारत्नम को इन आरोपों को लेकर अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भेदिया कारोबार मामले में आरोप साबित होने के बाद राज राजारत्नम को 11 साल की जेल की सजा सुनाई गई है तथा करीब 15 करोड़ डालर का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिकी एटर्नी प्रीत भराड़ा ने कहा कि अपने भाई के साथ मिलकर रेंगन राजारत्नम ने भेदिया कारोबार योजना की साजिश रची और भारी संख्या में लोगों को नुकसान पहुंचाया। आरोप में कहा गया है कि रेंगन ने अपने भाई तथा गैलियो के संस्थापक राज रत्नम के साथ मिलकर 2008 में क्लीयरवायर कार्प तथा एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस इंक :एएमडी: से संबद्ध सूचनाओं को साझा किया जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं थीं और 12 लाख डालर का मुनाफा कमाया। एसईसी ने अलग से की गयी शिकायत में कहा है कि 2006 से 2008 के बीच रेंगन राजारत्नम ने अपने भाई से भेदिया सूचना प्राप्त की और 30 लाख डालर का मुनाफा कमाया। पिछले साल गोल्डमैन साक्श के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को भी गुप्त बाजार सूचना अपने दोस्त राज राजारत्नम के साथ साझा करने को लेकर दोषी पाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 12:16

comments powered by Disqus