राष्ट्रीय चुनाव के बाद बढ़ेंगे डीजल के दाम!

राष्ट्रीय चुनाव के बाद बढ़ेंगे डीजल के दाम!

राष्ट्रीय चुनाव के बाद बढ़ेंगे डीजल के दाम!नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के बाद डीजल की कीमत बढ़ सकती है क्योंकि सरकार जरूरत से ज्यादा बढ़ चुके राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख कदम उठाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि 5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो सकता है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के के सुत्रों के मुताबिक कीमत बढ़ना तय है। लेकिन यह किस दिन या कब होगा कोई नहीं बता सकता। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को होना है।

डीजल की कीमत पिछले साल 25 जुलाई से नहीं बढ़ाई गई है और सरकारी तेल कंपनियां इस समय आयात मूल्य की तुलना में 10.33 रुपए प्रति लीटर के नुकसान पर इसे बेच रही हैं।

सूत्रों ने बताया ‘फिलहाल मूल्य में बढ़ोतरी पर नजर है।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि डीजल की कीमत कब बढ़ेगी। यह पूछने पर कि क्या डीजल की कीमत 19 जुलाई को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के बाद बढ़ाई जा सकती है सूत्र ने बताया ‘यह आपकी अटकल है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 17:14

comments powered by Disqus