रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के बाद मामूली संभला रुपया

रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के बाद मामूली संभला रुपया

रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के बाद मामूली संभला रुपयामुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रिकार्ड निचले स्तर 61.80 रुपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंतत: 11 पैसे के सुधार के साथ 60.77 र प्रति डालर पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप ने रुपये को बचा लिया।

सुबह रुपया 61.05 र प्रति डालर पर कमजोर खुला था। आयातकों की भारी डालर मांग के चलते यह 61.80 रुपये तक लुढ़का। हालांकि बाद में आयातकों की डालर बिकवाली ने रुपये को संबल दिया और यह कल की तुलना में 11 पैसे चढ़कर 60.77 पर बंद हुआ। इससे पहले 8 जुलाई को रुपया 61.21 रुपये प्रति डालर तक लुढ़का था।

धनलक्ष्मी बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीनिवास राघवन ने कहा कि अमेरिकी घटना्रकम ने बाजार धारणा को प्रभावित किया। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हस्तक्षेप की उम्मीद के बीच निर्यातकों की डालर बिकवाली ने रुपये को संभाल लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 20:07

comments powered by Disqus